Top trending deals

नवंबर 2018 में 97 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का जी एस टी राजस्‍व संग्रह हुआ

नवंबर 2018 में केंद्र और राज्‍य सरकारों को वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से 97 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई हुई। इस अवधि में कुल जी एस टी कर संग्रह 97637 करोड़ रुपए रहा। जिसमें सीजीएसटी 16812 करोड़ रुपए, एस जी एस टी 23070 करोड़ रुपए तथा आईजीएसटी 49726 करोड़ रुपए (आयात से एकत्रित 24133 करोड़ रुपए सहित ) और उपकर 8031 करोड़ रुपए (आयात से एकत्रित 842 करोड़ रुपए सहित) रहा। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment