दियातरा उप डाकघर में डाक जीवन बीमा महा मेला आयोजित
(29 अगस्त 2025, दियातरा)
दियातरा उप डाकघर में डाक जीवन बीमा महा मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राहकों एवं कर्मचारियों को डाक जीवन बीमा की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लोगों को बीमा योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया।
इस महा मेले में ₹34,00,000 (चौंतीस लाख रुपये) के बीमा धन के कुल 25 प्रस्ताव प्राप्त हुए तथा ₹1,78,000 (एक लाख अठहत्तर हजार रुपये) प्रथम प्रीमियम के रूप में जमा किया गया।
यह मेला बीकानेर डाक अधीक्षक श्री मोहनलाल बिजारणिया तथा निरीक्षक पश्चिम उपमंडल श्री विकास बंग के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
उप डाकपाल दियातरा श्री रमेश सारस्वत ने बताया कि इस आयोजन में दियातरा के अधीन 11 शाखा डाकघरों एवं स्थानीय कर्मचारियों के साथ-साथ डाक जीवन बीमा के अभिकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
इस महा मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण ग्राहकों को डाक जीवन बीमा योजनाओं के लाभों से जोड़ना और उन्हें सुरक्षित भविष्य की दिशा में प्रेरित करना रहा।
No comments:
Post a Comment