Top trending deals

अब डाकघर खाते में भी जमा होगी एलपीजी की सब्सिडी

अब डाकघर खाते में भी जमा होगी एलपीजी की सब्सिडी

डाक जीवन बीमा का फायदा अब प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलेगा

डाक जीवन बीमा का फायदा अब प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलेगा


डाकविभाग ने जीवन बीमा पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। विभाग ने 135 साल बाद जीवन बीमा पालिसी में प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों को शामिल करने की व्यवस्था की है। इस पालिसी का लाभ अब डॉक्टर, सीए, शिक्षण संस्थाओं के टीचर लैक्चरार भी ले सकेंगे। पहले सिर्फ यह पॉलिसी सरकारी कर्मचारी ली करवा सकते थे। बीमा पॉलिसी के क्षेत्र में डाक विभाग की ओर से किए गए इस बड़े बदलाव से महकमे को उम्मीद है कि ग्राहकों का रुझान डाक विभाग की पॉलिसी की तरफ बढ़ेगा। विभाग ने इस महीने से शैक्षणिक संस्थान, मेडिकल इंस्टीट्यूट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्राइवेट बैंक, स्टॉक एक्सचेंज समेत अन्य वित्तीय संस्थाओं को इस पॉलिसी में शामिल किया है। डाक विभाग के बड़े बदलाव के बावजूद शहर के आम नागरिक इस पॉलिसी का लाभ नहीं ले सकते है।