Top trending deals

2018-19 के लिए राज्‍य आपदा मोचन कोष से तमिलनाडु को अंतरिम राहत राशि जारी की गई

तमिलनाडु में 15 नवंबर की रात और 16 नवंबर के तड़के आये भीषण चक्रवाती तूफान गज से राज्‍य के 12 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए।      तूफान से हुए नुकसान पर तमिलनाडु सरकार द्वारा केंद्र से मांगी गई अतिरिक्‍त सहायता पर 20 नवंबर को तत्‍काल एक अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल का गठन किया गया था। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment