Top trending deals

सार्वजनिक एवं निजी एयरलाइन आपरेटर एवं संबंधित एजेन्सियां कोविड-19 से लड़ने के सामूहिक ध्येय के लिए अनथक काम कर रही हैं

कोविड-19 लाकडाउन अवधि के दौरान, देश भर में आईसीएमआर, एचएलएल एवं अन्य की खेपों सहित अनिवार्य मेडिकल आपूर्ति की निरंतर प्रदायगी की जा रही है। एसर इंडिया, आईएएफ, पवन हंस, इंडिगो एवं ब्लू डार्ट जैसे सार्वजनिक एवं निजी एयरलाइन आपरेटरों ने 8 अप्रैल, 2020 को श्रीनगर, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु, भुवनेश्वर एवं देश के अन्य क्षेत्रों में दवाओं, आईसीएमआर की खेपों, एचएलएल की खेपों तथा अन्य अनिवार्य आपूर्तियां कीं। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment