Top trending deals

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2020 लिखित परीक्षा के परिणाम

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 02 फरवरी, 2020 को आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2020 के परिणाम के आधार पर निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 7081 उम्‍मीदवारों ने (i) भारतीय सैन्‍य अकादमी, देहरादून में जनवरी, 2021 में प्रारंभ होने वाले 150वें पाठ्यक्रम (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला, केरल में जनवरी, 2021 में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी, 2021 में प्रारंभ होने वाले (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (209(एफ)पी) (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई में अप्रैल, 2021 में प्रारंभ होने वाले 113 वें एसएससी पाठ्यक्रम(एनटी) (पुरुषों के लिए) और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई में अप्रैल, 2021 में महिलाओं के लिए प्रारंभ होने वाले 27वें एसएससी (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्‍कार के लिए अर्हता प्राप्‍त कर ली है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment