Top trending deals

आयकर विभाग ने उस आयकर प्राधिकरण को निर्दिष्‍ट कर दिया है जिसके समक्ष देश-दर-देश रिपोर्ट पेश करने के लिए मूल निकाय और वैकल्पिक रिपोर्टिंग निकाय के विवरण को दर्ज किया जाएगा

यह सुनिश्चित करने के लिए कि एक बहुराष्ट्रीय उद्यम अपने लाभ के बारे में उस स्‍थान या क्षेत्राधिकार में अवश्‍य ही सही ढंग से जानकारी देगा जहां उसे अर्जित किया गया है, आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने ‘आधार क्षरण और लाभ स्थानांतरण (बीईपीएस) एक्शन प्लान 13’ नामक एक कार्य योजना तैयार की थी। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment