Top trending deals

भारत में थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष : 2011-12 = 100), आम जनता को महंगाई से राहत

फरवरी, 2020 के दौरान ‘सभी जिंसों’ के लिए आधि‍कारिक थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष: 2011-12=100) पिछले महीने के 122.9 अंक (अनंतिम) से 0.6 प्रतिशत घटकर 122.2 अंक (अनंतिम) रह गया। मुद्रास्‍फीति मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर फरवरी, 2020 के दौरान (फरवरी, 2019 की तुलना में) 2.26 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि इससे पिछले महीने यह 3.1 प्रतिशत (अनंतिम) थी। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment