Top trending deals

एनबीएफसी/एचएफसी के लिए विकसित नायाब ‘वित्तीय स्थिति स्‍कोर’ से इस सेक्‍टर में संभावित तरलता संकट के बारे में पूर्व चेतावनी संकेत मिल सकते हैं

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आर्थिक समीक्षा, 2019-20 पेश की। आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी)/आवास वित्त कंपनी (एचएफसी) सेक्‍टरों के लिए विकसित एक नायाब ‘वित्तीय स्थिति स्‍कोर (फाइनेंशियल हेल्‍थ स्‍कोर)’ से इस सेक्‍टर की कंपनियों में उत्‍पन्‍न होने वाली संभावित तरलता (लिक्‍वि‍डिटी) समस्‍याओं के बारे में पूर्व चेतावनी संकेतों को समझने में मदद‍ मिल सकती है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment