Top trending deals

भारतीय इस्‍पात उद्योग ज्‍यादा जीवंत और वैश्विक रूप से प्रतिस्‍पर्धी बन रहा है-धर्मेन्‍द्र प्रधान

केन्‍द्रीय प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा है कि देश में इस्‍पात खपत में तेज वृद्धि होने जा रही है। इंटरनेशनल क्रोमियम डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा नयी दिल्‍ली में आयोजित ‘क्रोमियम 2019’  को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि देश में इस्‍पात खपत और आर्थिक विकास के बीच बेहतर सांमजस्‍य है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment