Top trending deals

उत्‍तराखंड और पश्चिम बंगाल विधानसभाओं में चार आकस्मिक रिक्तियों को भरने के लिये उप-चुनाव का कार्यक्रम

उत्‍तराखंड और पश्चिम बंगाल राज्‍यों की विधानसभा में चार रिक्तियां हैं, जिन्हें निम्नलिखित अनुसार भरे जाने की आवश्यकता हैः- क्र.सं. राज्य का नाम विधानसभा का नाम और संख्या 1. उत्‍तराखंड 44 – पिथौरागढ़ 2. पश्चिम बंगाल 34 – कालियागंज(अनुसूचित जाति) 3. पश्‍चिम बंगाल 77- करीमपुर 4. पश्चिम बंगाल 224-खड़गपुर सदर उत्‍तराखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त सूचनाओं एवं स्थानीय पर्वों, मतदाता सूची, मौसम की स्थिति आदि जैसे विभिन्न कारकों पर विचार करने के बाद आयोग ने निम्नलिखित उल्लि‍खित कार्यक्रम के अनुसार इन रिक्तियों को भरने के लिये उप-चुनाव कराने का फैसला किया हैः- मतदान कार्यक्रम समय सूची राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि 30.10.2019 (बुधवार) नामांकन की अंतिम तिथि 06.11.2019 (बुधवार) नामांकन की जांच की तिथि 07.11.2019 (वीरवार) उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 11.11.2019 (सोमवार) मतदान की तिथि 25.11.2019 (सोमवार) मतगणना की तिथि 28.11.2019 (वीरवार) तारीख जिससे पूर्व चुनाव सम्पन्न हो जाएगा 30.11.2019 (शनिवार)   मतदाता सूची 01.01.2019 की अर्हता तिथि से उपरोक्त विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के लिये मतदाता सूची अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment