Top trending deals

भारतीय सिनेमा का दायरा निश्चित तौर पर बॉलीवुड से कहीं अधिक है; विभिन्‍न भाषाएं, शैलियां एवं क्षेत्रीय परिवेश इसे और अधिक समृद्ध करते हैं : श्री कैमरन बैली, कलात्मक निदेशक, टीआईएफएफ

टोरंटो अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (टीआईएफएफ) 2019 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की  भागीदारी के दौरान मंत्रालय द्वारा अलग से ‘इंडिया ब्रेकफास्‍ट-नेटवर्किंग सेशन’ का आयोजन किया गया। सुश्री अपूर्वा श्रीवास्‍तव, भारत की महावाणिज्‍य दूत, टोरंटो, श्री कैमरन बैली, कलात्‍मक निदेशक एवं सह-प्रमुख, टीआईएफएफ और भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस विशेष सत्र के प्रतिभागियों के साथ संवाद किया। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment