Top trending deals

उत्‍तर-पूर्व और पूर्व-मध्‍य अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘हिक्‍का’ पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा

उत्‍तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी अरब सागर के ऊपर स्थित चक्रवाती तूफान ‘हिक्‍का' पिछले 6 घंटों के दौरान 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए साढ़े 8 बजे सुबह गुजरात के वेरावल से लगभग 490 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 20.4 डिग्री देशांतर और 65.7 डिग्री पूर्वी अक्षांश तथा पाकिस्‍तान के कराची से 520  किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और ओमान के मसीराह से 710 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित था। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment