Top trending deals

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए दो सीटें खाली हुई हैं, जिनके कारण निम्‍नलिखित हैं:- क्रम संख्या सदस्य का नाम कारण रिक्तता की तारीख कार्यकाल की अवधि 1. श्री सुरेंद्र सिंह नागर त्यागपत्र 02.08.2019 04.07.2022 2. श्री संजय सेठ त्यागपत्र 05.08.2019 04.07.2022   क्रम संख्या. कार्यक्रम तिथि एवं दिन 1. अधिसूचना जारी होगी 05 सितंबर, 2019 (बृहस्पतिवार) 2. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2019 ( बृहस्पतिवार) 3. नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर, 2019 (शुक्रवार) 4. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2019 (सोमवार) 5. मतदान की तिथि 23 सितंबर, 2019 (सोमवार) 6. मतदान का समय 9:00 बजे से 4:00 बजे तक 7. मतगणना 23 सिंतबर, 2019 (सोमवार) at 5.00 बजे 8. वह तिथि, जिससे पहले निर्वाचन संपन्न करवा लिया जाएगा 25 सितंबर, 2019 (बुधवार)   निर्वाचन आयोग ने राज्‍यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से उपरोक्‍त रिक्तियों को भरने के लिए निम्‍नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव कराने का फैसला किया है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment