Top trending deals

राष्ट्रपति ने अपने दौरे के समापन दिवस पर गिनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने आज (03 अगस्त, 2019) गिनी के कोनेक्री में आईवरीकॉस्ट में भारत के राजदूत श्री सैलाश थंगल द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय स्वागत समारोह में भाग लिया। राष्ट्रपति ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और गिनी की पूरक ताकतों को देखते हुए व्यापार एवं निवेश में एवं दोनों देशों की द्विपक्षीय प्रगति के लिए व्यवसाय में अनगिनत अवसर हैं। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment