Top trending deals

पशमिना उत्पादों को बीआईएस प्रमाणपत्र मिला

भारतीय मानक ब्यूरो ने पशमिना उत्पादों की शुद्धता प्रमाणित करने के लिए उसकी पहचान, निशानी और लेबल लाने की प्रक्रिया को भारतीय मानक के दायरे में रख दिया है। मानकों को आज लेह में जारी किया गया। कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रमाणिकरण से पशमिना उत्पादों में मिलावट में रोक लगेगी और पशमिना कच्चा माल तैयार करने वाले घुमंतू कारीगरों तथा स्थानीय दस्तकारों के हितों की रक्षा होगी। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment