Top trending deals

वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए, जुलाई, 2019 तक भारत सरकार के लेखा की मासिक समीक्षा

भारत सरकार के जुलाई, 2019 तक मासिक लेखा को समेकित करके रिपोर्ट प्रकाशित की गई। रिपोर्ट की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं- भारत सरकार को जुलाई, 2019 तक 3,99,673 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। (कुल प्राप्तियों के 2019-20 समतुल्य बजट अनुमान का 19.19 प्रतिशत) इसमें 3,38,705 करोड़ रुपये कर राजस्व (केन्द्र को निवल), 43,905 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 17,063 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment