Top trending deals

जीएसएलवी एमकेIII-एम1 द्वारा चन्‍द्रयान-2 अंतरिक्षयान का सफल प्रक्षेपण

भारत के भूसमकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) एमकेIII-एम1 ने आज 3840 किलोग्राम भार वाले चन्‍द्रयान-2 अंतरिक्षयान को पृथ्‍वी की एक कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया। यह अंतरिक्षयान इस समय धरती के निकटतम बिन्‍दु 169.7  किलोमीटर और धरती से दूरस्‍थ बिन्‍दु 45,475 किलोमीटर  पर रहते हुए पृथ्‍वी के चारों ओर चक्‍कर लगा रहा है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment