Top trending deals

औरंगाबाद-जालना स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में

  महाराष्ट्र विधान परिषद के वर्तमान सदस्य का कार्यकाल नीचे दिए गए विवरण के अनुसार समाप्त हो रहा हैः  क्र.सं. सदस्य का नाम स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र का नाम कार्यकाल समाप्ति की तिथि 1. श्री जमबाद सुभाष मानकचंद औरंगाबाद-जालना स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र 29-08-2019   2. निर्वाचन आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार औरंगाबाद-जालना स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद के उपर्युक्त द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया हैः कार्यक्रम   तिथि एवं दिन 1 अधिसूचना जारी होने की तिथि   25 जुलाई, 2019 (गुरूवार) 2 नामांकन भरने की अंतिम तिथि   01 अगस्त, 2019 (गुरूवार ) 3 नामांकनों पत्रों की जांच   02 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) 4 उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि   05 अगस्त, 2019 (सोमवार) 5 मतदान की तिथि   19 अगस्त, 2019 (सोमवार) 6 मतदान की अवधि     8.00 बजे सुबह से 4.00 बजे शाम 7 मतगणना   22 अगस्त, 2019 (गुरुवार) 8 तिथि, जिससे पहले निर्वाचन पूरा होगा   26 अगस्त, 2019 (सोमवार )   3. उपर्युक्त स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए निर्वाचित होने वाले सदस्य का कार्यकाल माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय एसएलपी(सी) सं. 17123/2015 (भारत निर्वाचन आयोग बनाम देवेश चन्द्र ठाकुर एवं अन्य) पर आधारित होगा। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment