Top trending deals

डब्ल्यूपीआई में संशोधन के लिए कार्य दल

भारत सरकार ने थोक मूल्‍य सूचकांक यानी डब्‍ल्‍यूपीआई (आधार वर्ष 2011-12) की वर्तमान श्रंखला (सीरीज) में संशोधन के लिए एक कार्य दल गठित करने का निर्णय लिया है। कार्य दल की संरचना कुछ इस तरह से है:    1. प्रो. रमेश चंद, सदस्‍य, नीति आयोग अध्‍यक्ष 2. अपर महानिदेशक, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी प्रभाग, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सदस्‍य 3. अपर महानिदेशक, फील्ड ऑपरेशन डिवीजन, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सदस्‍य 4. उप महानिदेशक, राष्ट्रीय लेखा प्रभाग, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सदस्‍य 5. उप महानिदेशक, औद्योगिक सांख्यिकी प्रकोष्‍ठ, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सदस्‍य 6. आर्थिक सलाहकार, आर्थिक मामलों का विभाग, वित्त मंत्रालय सदस्‍य 7. आर्थिक एवं सांख्यिकीय सलाहकार, कृषि विभाग सदस्‍य 8. वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, उपभोक्ता मामलों का विभाग सदस्‍य 9. वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय सदस्‍य 10 अपर आयुक्त, कर नीति अनुसंधान इकाई, वित्त मंत्रालय सदस्‍य 11. भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतिनिधि सदस्‍य 12. डॉ. सौम्यकांति घोष, मुख्य अर्थशास्त्री, एसबीआई समूह सदस्‍य 13. डॉ. सुरजीत भल्ला, अर्थशास्त्री सदस्‍य (गैर सरकारी) 14. डॉ. शामिका रवि, सदस्य, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद सदस्‍य (गैर सरकारी) 15. डॉ. धर्मकृति जोशी, मुख्य अर्थशास्त्री, क्रिसिल सदस्‍य (गैर सरकारी) 16. श्री नीलेश शाह, एमडी, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट सदस्‍य (गैर सरकारी) 17. श्री इंद्रनील सेनगुप्ता, सह-प्रमुख और अर्थशास्त्री, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच सदस्‍य (गैर सरकारी) 18. आर्थिक सलाहकार, आर्थिक सलाहकार का कार्यालय (सदस्य सचिव) सदस्‍य   उद्योग एवं आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग में आर्थिक सलाहकार का कार्यालय इस कार्य दल के लिए मुख्‍य कार्यालय होगा और इसी कार्यालय में कार्य दल की सिफारिशें/रिपोर्ट आगे की आवश्‍यक कार्यवाही के लिए तैयार की जाएगी। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment