Top trending deals

अत्‍यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘वायु’ पूर्वोत्‍तर और पूर्व मध्‍य अरब सागर पर : गुजरात तट के लिए चक्रवात की चेतावनी: नारंगी संदेश

पूर्व मध्‍य और उससे सटे पूर्वोत्‍तर अरब सागर पर बना भीषण चक्रवाती तूफान ‘वायु’ पिछले 6 घंटों में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्‍तर-पश्चिमोत्‍तर की ओर बढ़ गया है और आज(13 जून, 2019) भारतीय समय के अनुसार प्रात: साढ़े पांच बजे यह उत्‍तर-पूर्व एवं उससे सटे पूर्व-मध्‍य अरब सागर पर दीव के 150 किलोमीटर पूर्वी मध्‍य दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर में, वेरावल(गुजरात) के दक्षिण-पश्चिम में 110 कि‍लोमीटर तथा पोरबंदर(गुजरात) से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण में 20.3° उत्‍तरी अक्षांश और 69.5° पूर्वी देशांतर पर केन्द्रित था। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment