Top trending deals

पूर्वमध्‍य अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘वायु’  :  गुजरात तट के लिए चक्रवात की चेतावनी

पूर्वमध्‍य अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘वायु’ पिछले छह घंटों में 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्‍तर की ओर बढ़ा और आज 11 जून को भारतीय समय के अनुसार 11:30 बजे गोवा के 340 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, मुम्‍बई (महाराष्‍ट्र) के 490 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और वेरावल (गुजरात) के 630 किलोमीटर लगभग दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अक्षांश 15.2O उत्‍तर तथा देशान्‍तर 70.6O पूर्व में केन्द्रित हो गया। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment