Top trending deals

पूर्वमध्य तथा पड़ोसी दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्ष्य द्वीप के ऊपर हवा का दवाब : गुजरात तट के लिए चक्रवाती तूफान पर नजर

दक्षिणपूर्व तथा पड़ोसी लक्ष्यद्वीप और पूर्वमध्य अरब सागर के ऊपर हवा का दबाव आज 10 जून, 2019 को पिछले तीन घंटों में 31 किमी की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा तथा अमीनीदिवी (लक्ष्यद्वीप) से लगभग 240 किमोमीटर उत्तर-पश्चिम तथा मुम्बई(महाराष्ट्र) से 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम तथा वेरावल (गुजरात) के 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 12.5 डिग्री अंक्षाश- उत्तर तथा 71.0 डिग्री पूर्व देशांतर में पूर्व मध्य तथा पड़ोसी दक्षिण पूर्व अरब सागर और लक्ष्य द्वीप क्षेतर् में भारतीय समय के अनसार 0830 बजे केंद्रीत हो गया। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment