Top trending deals

अप्रैल 2019 मे जीएसटी संग्रह सर्वाधिक: जीएसटी लागू होने के बाद रिकार्ड स्‍तर पर

अप्रैल महीने में वस्‍तु एंव सेवा कर –जीएसटी का कुल राजस्‍व संग्रह 1,13,865 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,163 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 28,801 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 54,733 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्रित 23,283 करोड़ रुपये सहित) और 9168 करोड़ रूपए उपकर ( आयात पर एकत्रित 1053 करोड़ रूपए सहित ) रहा। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment