Top trending deals

पूर्वी भूमध्‍यरेखीय हिंद महासागर और इससे जुड़ी दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी क्षेत्र पर दबाव

नवीनतम उपग्रह तस्‍वीरों और सतह के अवलोकन से पता चलता है कि पूर्व भूमध्‍यरेखीय हिंद महासागर और समीपवर्ती दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक‍ दबाव बना हुआ है और आज 26 अप्रैल, 2019 की सुबह 08:30 बजे 2.7 डिग्री उत्‍तर अक्षांश और 89.7 डिग्री पूर्व देशांतर के आसपास केंद्रित रहा जो त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से दक्षिण-पूर्व 1140 किमी,  चेन्नई (तमिलनाडु) से दक्षिणपूर्व 1490 किमी और मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से दक्षिण-दक्षिणपूर्व 1760 किमी पर स्थित है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment