Top trending deals

मंत्रिमंडल ने दिल्‍ली –गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस गलियारे को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज निम्नलिखित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी: 30,274 करोड़ रुपये की कुल पूर्णता लागत पर 82.15 किलोमीटर (68.03 किलोमीटर एलिवेटिड और 14.12 किलोमीटर भूमिगत) दूरी को कवर करने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का निर्माण; अनुदान और अमुख्य ऋण (सबॉर्डनैट डेब्ट) के रूप में 5,634 करोड़ रुपये की केन्द्रीय वित्तीय सहायता; परियोजना के लिए संस्थागत प्रबंध और वित्तीय प्रारूप तथा परियोजना की मंजूरी की शर्तें प्रमुख विशेषताएः       आरआरटीएस भारत में कार्यान्वित की जाने वाली अपने किस्म की पहली, रेल आधारित, उच्च रफ्तार, क्षेत्रीय ट्रांजिट प्रणाली है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment