Top trending deals

मंत्रिमंडल ने गैर-संचारी रोगों और ई-स्‍वास्‍थ्‍य के लिए विशेष अत्‍याधुनिक चिकित्‍सा सेवा कार्यक्रमों के लिए वित्‍तीय सहायता मंजूर की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 2551.15 करोड़ रूपये के व्‍यय से 2020 तक गैर-संचारी रोगों और ई-स्‍वास्‍थ्‍य के लिए निम्‍नलिखित विशेष अत्‍याधुनिक चिकित्‍सा सेवा कार्यक्रमों के कार्यान्‍वयन को जारी रखने की मंजूरी दे दी है : ए)    विशेष अत्‍याधुनिक कैंसर चिकित्‍सा योजना को मजबूती प्रदान करना बी)    बुजुर्गों की चिकित्‍सा के लिए राष्‍ट्रीय कार्यक्रम सी)   ट्रॉमा और जलने से घायलों की रोकथाम और प्रबंधन का राष्‍ट्रीय कार्यक्रम डी)    तम्‍बाकू नियंत्रण और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के उपचार के लिए राष्‍ट्रीय कार्यक्रम ई)    राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम एफ) राष्‍ट्रीय नेत्रहीनता और दृष्टिदोष नियंत्रण के लिए राष्‍ट्रीय कार्यक्रम जी)   ई-स्‍वास्‍थ्‍य और टेली मेडीसिन सेवाओं को मजबूत बनाने का कार्यक्रम प्रभाव: इन कार्यक्रमों के अंतर्गत निम्‍न पर ध्‍यान केन्द्रित किया जायेगा :- ·                     इन कार्यक्रमों के लिए विशेष तरह की आधुनिक चिकित्‍सा के स्‍तर पर आवश्‍यक बुनियादी ढांचा तैयार करना ·                     उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्रों का गठन जो मानक तय करने के लिए संस्‍थान के रूप में कार्य कर सकें और इन क्षेत्रों में अनुसंधान कर सकें ·                     देश के लिए इन कार्यक्रमों में प्रशिक्षित मानवश्रम सृजित करने में मदद लाभ : इन कार्यक्रमों के अंतर्गत विशेष आधुनिक चिकित्‍सा को और मजबूत बनाया जाएगा, ताकि मरीजों के बढ़ते बोझ से निपटा जा सके। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment