Top trending deals

बीपीआरएंडडी राष्‍ट्रीय पुलिस मिशन के सूक्ष्‍म अभियानों पर आधारित दूसरा राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आयोजित करेगा

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो (बीपीआरएंडडी) कल नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय पुलिस मिशन के सूक्ष्‍म अभियानों पर आधारित दूसरा राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आयोजित करेगा। दो दिन तक चलने वाले इस सम्‍मेलन में जमीनी स्‍तर पर कौशल और दक्षता के मुद्दों, पुलिस विभाग में नजरिये के बदलाव, महिला-पुरूष आधार संवेदनशीलता, प्रौद्योगिकी का दोहन और समुदाय आधारित पुलिस नीति के बारे में विचार-विमर्श किया जायेगा। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment