Top trending deals

कैबिनेट ने एएआई की परिचालन श्रेणी के विशिष्‍ट कर्मचारियों को डीपीई द्वारा निर्दिष्‍ट 50 प्रतिशत (संशोधन-पूर्व) सीमा के अलावा दिये जा रहे कुछ विशेष भत्‍तों के नियमितीकरण को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) की परिचालन श्रेणी के विशिष्ट कर्मचारियों यथा हवाई यातायात नियंत्रकों, संचार अधिकारियों और पायलट को सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) द्वारा निर्दिष्ट 50 प्रतिशत (संशोधन-पूर्व)/25 प्रतिशत (संशोधित) सीमा के अलावा दिये जा रहे कुछ विशेष भत्तों के नियमितीकरण को मंजूरी दे दी है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment