Top trending deals

राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर सभी लेवल क्रॉसिंग के स्‍थान पर ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनेंगे

      सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर सभी लेवल क्रोसिंग के स्‍थान पर रोड ओवर ब्रिज (आरओडी) या रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) बनाने की योजना तैयार की है। मंत्रालय की योजना के अनुसार सेतु भारतम योजना के अंतर्गत कमजोर और संकरे पुलों को बदला जायेगा / चौडा किया जाएगा / मजबूत बनाया जायेगा ताकि आवागमन सुगम्‍य हो और 2020 तक सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत की कमी आये। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment