Top trending deals

सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2018

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 22 जुलाई, 2018 को सम्मिलित चिकित्‍सा सेवा परीक्षा, 2018  हेतु आयोजित कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (भाग-I) और नवंबर, 2018 से जनवरी, 2019 के दौरान आयोजित व्‍यक्तित्‍व परीक्षण (भाग-II) के परिणामों के आधार पर, (i) रेलवे के अंतर्गत सहायक मंडल चिकित्‍सा अधिकारी; (ii)  भारतीय आयुध निर्माणी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के अंतर्गत सहायक चिकित्‍सा अधिकारी; और (iii) केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के कनिष्‍ठ वेतनमान के पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्‍मीदवारों की योग्यताक्रम में सूची नीचे दी गई है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment