Top trending deals

तनावपूर्ण माहौल में सुरक्षा बलों की कार्य क्षमता बनाए रखने के लिए खेलकूद अपरिहार्य आवश्यकता - उपराष्ट्रपति

आज 67 वें अखिल भारतीय पुलिस एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि पुलिस बल लंबे समय तक दुरूह और तनावभरी  परिस्थितियों में तैनात रहते है।  उन्होंने कहा कि ऐसी  परिस्थितियों में खेल कूद सुरक्षा बलों की  कार्य क्षमता और मनोबल बनाए रखने के  लिए  आवश्यक हैं। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment