Top trending deals

सरकार ने सीबीआई में अन्तरिम नियुक्तियों की अटकलों का खंडन किया

सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो में अंतरिम नियुक्तियों की अटकलों को खारिज कर दिया है। मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें आई हैं कि केन्द्र सरकार सीबीआई में कथित नीतिगत ठहराव को खत्म करने और उसका कामकाज देखने के लिए महानिदेशक रैंक के ओएसडी की नियुक्ति और एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को सुपरवाइजरी भूमिका सौंपने के विकल्पों पर विचार कर रही है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment