Top trending deals

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में गहरे विक्षोभ के कारण अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान की आशंका

·         आंध्र प्रदेश के समुद्रतटीय क्षेत्र के लिए तूफान पूर्व निगरानी जारी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में समुद्र के ऊपर बना विक्षोभ पिछले 6 घंटे के दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्‍तर-उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और आज 14  दिसम्‍बर , 2018 को भारतीय समय के अनुसार 0530 बजे 8.2 डिग्री उत्‍तर अक्षांश और 87.6  डिग्री पूर्व देशांतर, ट्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 700 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, चेन्‍नई (तमिलनाडु) से 960किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 1130  किलोमीटर दक्षिण- दक्षिणपूर्व दिशा में केन्द्रित हो गया है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment