Top trending deals

 चक्रवाती तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए भारतीय तटरक्षक ने बड़े पैमाने पर सघन कार्रवाई शुरू की   

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने 09 नवंबर, 2018 से बंगाल की खाड़ी में तूफान की चेतावनी के मद्देनज़र समुद्र में मछुआरों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर सघन कार्रवाई शुरू कर दी है। आईसीजी ने ओखी तूफान से सबक लेते हुए और हाल ही में आए लुबान और तितली तूफानों के दौरान लोगों का जीवन बचाने में मिलने वाली सफलता के मद्देनज़र कार्रवाई शुरू कर दी है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment