Top trending deals

राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन और यूएन हैबिटेट ने विश्‍व शहर दिवस 2018 के अवसर पर ‘अर्बन कैफे: रिवर फॉर हैबिटेट’ पर नीति वार्ता का आयोजन किया

राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन ने यू.एन. (हैबिटेट) के साथ भागीदारी में कल विश्‍व शहर दिवस, 2018 के अवसर पर नई दिल्‍ली में ‘अर्बन कैफे: रिवर फॉर हैबिटेट’ पर नीति वार्ता का आयोजन किया। इस क्षेत्र के विशेषज्ञ मानव सभ्‍यता- हमारे शहर, हमारी अर्थव्‍यवस्‍था,  हमारे दैनिक जीवन के विभिन्‍न पहलुओं के नदियों से गहरे संबंधों तथा स्‍वस्‍थ नदी पारिस्थितिकी के रखरखाव की चुनौतियों और इनसे निपटने के तरीकों के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए एकत्र हुए। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment