Top trending deals

भारतीय और वियतनाम के तट रक्षकों की उच्च स्तरीय बैठक

भारत और वियतनाम के तट रक्षकों के बीच आज नई दिल्ली में तट रक्षक मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक 2015 में हस्ताक्षर किए गये समझौता ज्ञापन के प्रावधानों के अंतर्गत हुई। भारतीय पक्ष का नेतृत्व भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के महानिदेशक श्री राजेन्द्र सिंह ने किया जबकि 6 सदस्यीय वियतनामी पक्ष का नेतृत्व वियतनाम तट रक्षक (वीजीसी) के कमांडेंट मेजर जनरल एनगुयेन वैनसन ने किया। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment