Top trending deals

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2017

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2017 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के परिणामों के आधार पर जिन 227 (*168 +^59) उम्मीदवारों ने अक्‍तूबर, 2018 से शुरू होने वाले (i) *108वें अल्पकालिक सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (पुरुषों के लिए) और (ii) ^22वें अल्पकालिक सेवा कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्रवेश हेतु अंतिम रूप से अर्हता प्राप्त कर ली है, उनकी सूचियां योग्यताक्रम में नीचे दी गई हैं। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment