Top trending deals

सरकार ने चीनी की कीमतों में निरंतर गिरावट को थामने और इनमें स्थिरता लाने के लिए एमएसपी तय करने, स्टॉक होल्डिंग सीमा लगाने और बफर स्टॉक बनाने जैसे अनेक नीतिगत कदम उठाए  

वर्तमान चीनी सीजन में चीनी के अधिशेष (सरप्लस) उत्पादन के कारण चीनी की कीमतें गिरकर काफी नीचे आ गईं, जिससे चीनी मिलों को खुले बाजार में चीनी की बिक्री से मिलने वाली राशि काफी घट गई है। वर्ष 2017-18 के चीनी सीजन के दौरान देश में चीनी की बिक्री से कम राशि की प्राप्ति होने के कारण गन्ना बकाया बढ़ गया। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment