Top trending deals

पिछले तीन वर्षों में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना पर 282 करोड़ रुपये की कुल राशि खर्च की गई

पिछले तीन वर्षों के साथ-साथ वर्तमान वर्ष के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना पर खर्च की गई धनराशि का ब्योरा नीचे दिया गया हैः क्र. सं. वित्त वर्ष खर्च की गई धनराशि (करोड़ रुपये में) 1 2015-16 59.37 2 2016-17 28.65 3 2017-18 169.10 4 2018-19 25.40* * 20.07.2018 तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) संबंधी आंकड़ों के अनुसार,  बीबीबीपी के तहत चयनित 161 जिलों में से 104 जिलों (एक जिले में स्थिरता का रुख) में वर्ष 2015-16 से लेकर वर्ष 2016-17 तक की अवधि के बीच ‘जन्म के समय बालक-बालिका अनुपात’ में सुधार का रुख देखा गया है इस आशय की जानकारी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने आज राज्यसभा में एक गैर-तारांकित प्रश्न के उत्तर में दी। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment