Top trending deals

प्रधानमंत्री वाणिज्‍य भवन की आधारशिला रखेंगे

नई दिल्‍ली में प्रस्‍तावित वाणिज्‍य भवन प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 22 जून, 2018 को भारत सरकार के वाणिज्‍य विभाग के लिए एक नये कार्यालय परिसर ‘वाणिज्‍य भवन’ की आधारशिला रखेंगे। इंडिया गेट के निकट स्थित यह प्रस्‍तावित भवन अकबर और मान सिंह रोड के चौराहे (जंक्‍शन) पर उस 4.33 एकड़ भूमि पर निर्मित किया जा रहा है, जो पूर्ववर्ती आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (डीजीएसएंडडी) के स्‍वामित्‍व में थी। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment