Top trending deals

पोषण अभियान में कारगर निगरानी और समय पर कार्रवाई के माध्‍यम से विशेष रूप से डिजाइन किया गया सॉफ्टवेयर सेवा डिलीवरी को मजबूत बनाने तथा पोषण परिणामों को सुधारने में मदद करेगा

आईसीडीएस-सीएएस (कॉमन एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर) को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि सेवा‍ डिलीवरी प्रणाली के साथ-साथ पोषण परिणामों के लिए रियल टाइम मॉनेटरिेंग (आरटीएम) की व्‍यवस्‍था की जा सके। आगाम पोषण अभियान टेक-थॉन के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए महिला और बाल विकास सचिव श्री राकेश श्रीवास्‍तव ने कहा कि कारगर निगरानी, समय पर यह कार्रवाई के जरिए यह सॉफ्वेयर पोषण परिणामों में सुधार लाता है और तथ्‍य आधारित निर्णयकारी उपाय है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment