Top trending deals

राजग सरकार के कुशल नेतृत्व में अब उबरने लगा है डूबा नेफेड, रिकॉर्ड खरीद कर नेफेड ने पेश की मिसाल

० संप्रग सरकार के दस साल में नेफेड हो गया था खस्ताहाल ० चार वर्ष में सरकार की नीति से नेफेड में लौटी नई जान ० नेफेड की बैंक गारंटी बढ़ाकर 42 हजार करोड़ रुपये की गई  किसानों से दलहन, तिलहन और प्याज की उपज की खरीद करने वाली संस्था भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने वर्ष 2017-18 में 31.91 लाख मीट्रिक टन दलहन तथा तिलहन की खरीद की है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment