Top trending deals

कांडला में दीनदयाल बंदरगाह पर उर्वरक कार्गो के लिए एक विशेष एवं यंत्रीकृत संचालन सुविधा स्‍थापित की जाएगी

शिपिंग मंत्रालय की स्‍थायी वित्त समिति ने कांडला स्थित दीनदयाल बंदरगाह पर उर्वरक कार्गो के लिए एक विशेष एवं पूर्ण एकीकृत संचालन सुविधा स्‍थापित करने हेतु एक परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह सुविधा अथवा यूनिट बंदरगाह की बर्थ संख्‍या 4 पर विकसित की जाएगी, जिसका निर्माण लगभग 138 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment