Top trending deals

रक्षामंत्री ने वियतनाम में बीईएल के प्रतिनिधि दफ्तर का उद्घाटन किया

रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज वियतनाम के हनोई में सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न रक्षा इकाई भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड़ (बीईएल) के पहले प्रतिनिधि दफ्तर का उद्घाटन किया। श्रीमती सीतारमण ने वियतनाम (वीआईआरओ) में बीईएल के प्रतिनिधि दफ्तर की सांकेतिक चाबी वियतनाम-भारत रक्षा उद्योग व्यापार बैठक के दौरान वियतनाम में भारत के राजदूत श्री पी हरीश, सचिव (रक्षा उत्पाद) डॉ. अजय कुमार और भारत एवं वियतनाम रक्षाबलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बीईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गोवतामा एमवी को दी। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment