Top trending deals

जापान और भारत साझेदारी से कौशल विकास को बढ़ावा देने पर चर्चा; जापान के साथ चल रहे इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम में इंटर्नस की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव - कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पाण्डेय और जापानी राजदूत श्री केंजी हिरामात्सु के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देने पर चर्चा

एक ओर जापान में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जा रहा है तो वहीँ दूसरी ओर नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच कौशल विकास पर रणनीतिक चर्चा जारी है. भारत और जापान कौशल विकास के क्षेत्र में तकनीकी आदान-प्रदान को बढ़ाना चाहते हैं. इससे भारत में जापानी निवेश और भी बढ़ने की प्रबल संभावनाएँ हैं. जापान ने संकेत दिए हैं कि वह भारत में न केवल अपनी कंपनियों की संख्या बढ़ाना चाहता है बल्कि भारतीय युवाओं को तकनीकी गुण के साथ जापानी भाषा और सभ्यता सिखाने के लिए भी राजी है. जापान और भारत के बीच इस सहयोग को नरेंद्र मोदी सरकार और कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय की अहम उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. इस सन्दर्भ में गुरुवार को जापान के राजदूत श्री केंजी हिरामात्सु ने भारत सरकार के कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की. जापानी राजदूत ने डॉ. पाण्डेय को कैबिनेट मंत्री नियुक्त होने की बधाई दी. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कौशल विकास के क्षेत्र में भारत और जापान की भागीदारी को और भी मजबूत बनाने के विषय़ पर गहन विचार विमर्श किया. भारत और जापान के संबंधों के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ महेंद्रनाथ पाण्डेय ने कहा "भारत के लिए जापान हमेशा से ही विशेष रहा है। Via Press Information Bureau http://www.pib.nic.in

No comments:

Post a Comment